सीयू पर स्थिति स्पष्ट करें वीरभद्र : भाजपा

ज्वालामुखी (कांगड़ा)। भाजपा मंडल ज्वालामुखी की बैठक सोमवार को मंडल अध्यक्ष चमन पुंडीर ने बुलाई। इसमें पूर्व मंत्री रमेश धवाला विशेष रूप से मौजूद रहे। बैठक में प्रस्ताव पारित किया गया कि देहरा में केंद्रीय यूनिवर्सिटी के हिस्से पर प्रदेश के मुख्यमंत्री स्थिति स्पष्ट करें, जिससे देहरा के हिस्से में आए सीयू के 70 प्रतिशत हिस्से का रास्ता साफ हो।
दूसरा प्रस्ताव पारित किया गया कि भडोली में केंद्रीय ट्यूबवेल स्कीम को धर्मशाला में स्थानांतरित कर दिया गया है, जो सही नहीं है। जबकि कांग्रेस हर क्षेत्र में विकास की बात करती है। तो भेदभाव क्यों किया जा रहा है? पुंडीर ने बैठक की जानकारी देते हुए बताया कि यह बैठक मंडल के पदाधिकारियों, उपाध्यक्षों व सविचों के लिए बुलाई गई थी। पदाधिकारियों को उनकी जिम्मेदारियां निभाने के लिए कहा गया और पार्टी व संगठन को मजबूत करने के लिए प्रेरित किया गया। पुंडीर ने कहा कि वह भाजपा मंडल को पुन: ऊर्जावान करने का पूरा प्रयास करेंगे। इस मौके पर जिला भाजयुमो उपाध्यक्ष अभिषेक पाधा, गया प्रसाद पाधा, महामंत्री विमल चौधरी, सूक्ष्म सूद आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Related posts