राजन सुशांत ने रेल मंत्री को लिखा खत

धर्मशाला। कांगड़ा-चंबा से लोकसभा सांसद डा. राजन सुशांत ने केंद्रीय रेलवे मंत्री पवन कुमार बंसल को चिट्ठी लिखकर हिमाचल में रेलवे विस्तार की ओर ध्यान आकर्षित किया है। सांसद ने मंत्री को लिखे खत में अफसोस जताया है कि वह 2009 से आज तक हिमाचल प्रदेश से संबंधित रेलवे से जुड़ी समस्याओं को उठाते रहे हैं लेकिन इसका कोई भी संतोषजनक हल नहीं निकला है।
सुशांत ने लिखा है कि बंसल में उन्हें उम्मीद की किरण नजर आ रही है। सांसद ने अपनी प्रमुख मांगों में राष्ट्र की सुरक्षा की दृष्टि से पठानकोट-जोगिंद्रनगर रेल लाइन को ब्राडगेज कर इसे मंडी, कुल्लू व लाहौल स्पीति से बढ़ाकर चीन की सीमा तक बनाने, कालका-शिमला रेल लाइन को ब्राडगेज कर इसे रामपुर व किन्नौर होते हुए चीन की सीमा तक ले जाना शामिल किया है। वहीं चंडीगढ़-रोपड़ रेलवे लाइन को भानुपल्ली, बिलासपुर से बढ़ाकर मंडी से जोड़ना तथा पठानकोट से जसूर, नूरपुर, चंबा-तीसा पांगी होते हुए इस रेल लाइन को लाहौल-स्पीति से जोड़ने की मांग की है। पर्यटन व विकास की दृष्टि से नंगल-तलवाड़ा रेल लाइन से स्थाणा, खटयाड़, धमेटा, फतेहपुर, रैहन, राजा का तालाब होते हुए इसे जसूर तक जोड़ा जाए। वहीं, चंडीगढ़ से बद्दी, बरोटीवाला, नालागढ़ रेललाइन बनाकर इसे बद्दी कालाअंब, पांवटा साहिब से देहरादून तक जोड़ने का प्रस्ताव रखा है। इसके अलावा ऊना से हमीरपुर-ज्वालाजी तथा अंब से नादौन को जोड़ना शामिल किया है। सुशांत ने पठानकोट-जोंगेंद्रनगर रेल लाइन पर कम से कम 7 नई रेल गाड़ियां चलाने तथा कालका-शिमला रेल लाइन पर कम से कम छह नई रेलगाड़ियां चलाने की मांग की है। उन्होंने दिल्ली में रेल मंत्री से मिलकर रेलवे की सुदृढ़ता के लिए भी सुझाव दिए

Related posts