सांगला में दूध-दही और सब्जी का टोटा

सांगला (किन्नौर)। जिला किन्नौर की पर्यटन नगरी कही जाने वाली सांगला घाटी में दूध, दही और सब्जी सहित अन्य खाद्य वस्तुआें का टोटा पड़ गया है। आलम यह है कि लोगों को रसोई गैस की आपूर्ति तक भी बंद हो गई है। दूध और सब्जी न मिलने से यहां होटल कारोबारियों के अलावा आम लोगों को भी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। ब्रुआ के पास सड़क बंद होने के कारण सांगला पूर्ण रूप से देश और दुनिया से कटा हुआ है।
ब्रुआ के पास सड़क के धंस जाने के कारण सांगला वैली में जरूरत की वस्तुएं भी खत्म हो चुकी हैं। वहीं, मार्ग बंद होने के कारण घाटी में दूसरे राज्यों के करीब सौ सैलानी फंसे हुए हैं। इधर, बुधवार से मार्ग के बंद होने के कारण क्षेत्र में खाद्य सामग्री दूध, ब्रैड, सब्जी आदि जरूरत की वस्तुएं भी समाप्त हो गई हैं। घाटी के एक मात्र गैस सप्लाई केंद्र में रसोई गैस के सिलेंडर समाप्त होने से लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। जबकि, सांगला के एक मात्र पेट्रोल पंप में भी तेल खत्म होने के कगार पर है। इससे आने वाले दिनों में लोगों के वाहन भी नहीं चल पाएंगे। रविवार को एसडीएम कल्पा प्रशांत देष्टा ने मौके का जायजा लिया। उन्होंने बंद सड़क को जल्द बहाल करने के आदेश लोक निर्माण विभाग और ठेकेदार को दिए। उन्होंने कहा कि सांगला की ओर जाने वाले पैदल मार्ग को भी चौड़ा किया जाए।

Related posts