स्कूल प्रवक्ताओं ने उठाई कई मांगें

रोहड़ू। हिमाचल प्रदेश स्कूल प्रवक्ता संघ शिमला जिला की बैठक में उपस्थित पदाधिकारियों तथा सदस्यों ने समस्याओं पर विस्तार से मंथन किया। रविवार को रोहड़ू में संघ की बैठक शिमला जिला इकाई के अध्यक्ष हरि शर्मा की अध्यक्षता में हुई। इसमें कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा के बाद प्रस्ताव पारित किए गए। स्कूल प्रवक्ताओं ने सरकार से आग्रह किया कि प्राध्यापक का नाम पीजीटी परिवर्तित नहीं किया जाए। उपनिदेशक का कार्यवाहक पद कालेज प्रधानाचार्य को नहीं दिया जाए। इसके अतिरिक्त स्कूलों में कार्यरत पैरा प्राध्यापकों को नियमित करने, सर्दियों तथा गर्मियों के अवकाश स्कूलों में पूर्व की तर्ज पर रखने, 4-9-14 का वेतनमान पंजाब के स्तर पर देने, प्रधानाचार्य की पदोन्नति के अनुपात में बढ़ोतरी तथा प्राध्यापकों की प्रधानाचार्य के स्थान पर पदोन्नति की मांग की है। शिक्षकों ने कहा कि इन मांगों को राज्य कार्यकारिणी में भी प्रमुखता से उठाया जाएगा। यदि राज्य कार्यकारिणी उनकी मांगों को सरकार के सामने उठाने में असफल रहती है तो उन्होंने स्वयं मामले को सरकार के सामने उठाने का ऐलान किया है। बैठक में पूर्व राज्य अध्यक्ष अश्विनी कुमार, प्रधानाचार्य सुरेंद्र चौहान, जिला इकाई के मुख्य संरक्षक काहन चंद चौहान, मोहन तेगटा, मोहन वर्मा, राज्य सचिव सुभाष संघेल, जगदीश कश्यप, दुर्गा मेहता, केशव शर्मा, रणधीर राठौर, राम लाल शर्मा, केदार रांटा, लोकिंद्र नेगी, श्याम चौहान, जगदीश शुक्ला, विपिन नेगी, भगत पिथियाण, बीएस बाल्टू, विनोद शर्मा, संजीव चौहान, उत्तम चंद, संतोष कुमारी, मनोरमा चौहान, महेंद्र रंजन, अमृत पितान, रमेश बाल्टू, जोगिंद्र जगटा, पीपी दुल्टा, देवेंद्र लक्टू, त्रिलोक ठाकुर, संजीव शर्मा, नरेश लाल, डीडी शर्मा, सचिन शर्मा, धर्मेंद्र नेगी सहित करीब एक सौ प्रवक्ताओं ने भाग लिया।

Related posts