विद्या स्टोक्स ने किया अस्पताल का निरीक्षण

कुमारसैन (शिमला)। आईपीएच एवं बागवानी मंत्री विद्या स्टोक्स ने शनिवार देर शाम सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कुमारसैन का औचक निरीक्षक किया। इधर, विद्या स्टोक्स के बिना किसी सूचना के अस्पताल पहुंचने पर स्टाफ में हड़कंप मच गया। इस मौके पर जहां उन्होंने अस्पताल में भर्ती रोगियों के हालचाल पूछे वहीं अस्पताल में मूलभूत सुविधाएं जुटाने के भी आदेश दिए। इस अवसर पर खंड चिकित्सा अधिकारी डा. एनके मेहता ने अस्पताल के बारे में पूरी जानकारी विद्या स्टोक्स को दी।
इस मौके पर स्टोक्स ने अस्पताल परिसर में अनाधिकृत रूप से पार्क की गई गाड़ियों पर भी कड़ा संज्ञान लिया। निर्देश दिए कि अस्पताल परिसर में अवैध रूप से खड़ी की गई गाड़ियों के चालान काटे जाएं और किसी भी गाड़ी को अस्पताल परिसर में खड़ा न करने दिया जाए, जिससे यहां आने वाले रोगी वाहन को कोई परेशानी न हो सके। वहीं लोगों को अस्पताल परिसर में मरीजों को चलने फिरने में कोई परेशानी न आ सके। इस मौके पर आईपीएच मंत्री ने लोगों के सुझाव भी लिए। उन्होंने अस्पताल प्रबंधन को भी कड़े निर्देश दिए कि अस्पताल परिसर में किसी भी वाहन को खड़ा न करने दिया जाए।

Related posts