पूछताछ के लिए बुलाया ठेकेदार का भाई

रामपुर बुशहर। चार साल के मासूम सुमित की हत्या क्यों की गई? यह अभी तक पुलिस के लिए एक सवाल बना हुआ है। जहां रिमांड पर चल रहे चंद किशोर का कहना है कि उसे शव फेंकने के लिए पैसे दिए गए हैं। वहीं, अन्य लोगों के खिलाफ साक्ष्य न होने के कारण पुलिस किसी को गिरफ्तार नहीं कर पा रही है। हालांकि, पुलिस ने रविवार को ठेकेदार के भाई को पूछताछ के लिए थाने लाई है, जिससे मामले के बारे में कोई जानकारी हाथ लग सके।
रिमांड पर चल रहे चंद किशोर ने अभी तक पुलिस को कुछ ऐसा नहीं बताया है कि जिससे सुमित के हत्या के कारणों का पता लग पाए। चंद किशोर का कहना है कि हत्या के पीछे ठेकेदार का भी हाथ है। लेकिन, साक्ष्य न होने के कारण पुलिस ठेकेदार को गिरफ्तार नहीं कर पा रही है। इधर, पुलिस ने सुमित के माता-पिता को सुमित के कपड़ों की पहचान करने के लिए बुलाया था जो आरोपी के कमरे में मिले थे। इसके बारे में एसपी कुल्लू अशोक कुमार का कहना है कि अभी रिमांड पर चल रहे आरोपी से पूछताछ की जा रही है। पुलिस फोरेंसिक लैब की रिपोर्ट और बिसरा रिपोर्ट का भी इंतजार कर रही है। इसके आते ही पूरी स्थिति साफ हो जाएगी। उन्होंने कहा कि मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस हर उस व्यक्ति से पूछताछ कर रही है, जिस पर थोड़ा सा भी संदेह है।

Related posts