सर्रा में वोल्टेज बढ़ने से लाखों का नुकसान

पांवटा साहिब( सिरमौर)। धारटीधार की छछेती पंचायत के सर्रा गांव अधिक वोल्टेज के चलते लाखों रुपये के टीवी और अन्य विद्युत उपकरण जल गए। ग्रामीणों का कहना है कि गांव के लिए दशकों पुरानी बिजली लाइन से विद्युत आपूर्ति की जाती है। तेज हवा से झूलती बिजली लाइन पेड़ों से टकराती हैं। देर शाम अचानक अधिक वोल्टेज के चलते लोगों के विद्युत उपकरण जल गए। गांव का एक युवक को बिजली का हल्का झटका भी लगा है। छछेती पंचायत के प्रतिनिधियों ने प्रभावित लोगों को मुआवजा देने की मांग की है।
क्षेत्र की बीडीसी सदस्य धर्मेंद्र अत्री, नरेंद्र सिंह, गोपाल सिंह, राजपाल व बलबीर सिंह ने बताया कि दशकों पुराने लकड़ी के पोल हादसों को बुलावा दे रहे हैं। वीरवार को गांव के साथ लगती सतौन मानल से सर्रा गांव की लाइन पेड़ों से टकराई। गोपी (16) को टीवी चलाते ही करंट का झटका भी लगा। गांव के साथ लगती वायर गुलर के पेड़ से टकराई। इससे करंट का प्रवाह बढ़ गया। लाइनें आपस में टकराने से गांव के कई बिजली उपकरण जल गए। अमर सिंह, राजपाल सिंह, वीरेंद्र सिंह, सोमपाल और अलबेला के टीवी भी इस हादसे में जल गए। जयपाल सिंह और संत राम की वाशिंग मशीनें भी जल गई हैं। बीडीसी सदस्य धर्मेंद्र अत्री समेत ग्रामीणों ने बिजली बोर्ड से समय रहते खस्ताहाल पोलों को बदलने की मांग की है। इससे पहले इसी सप्ताह पांवटा के कांशीपुर में भी काफी क्षति हुई थी। सतौन कांशीपुर 11 केवी लाईन टूटने से दो लोग आंशिक रूप से घायल हुए थे। गांव की घास काटने वाली मशीनों में भी करंट आ गया था। बिजली की वोल्टेज बढ़ने से ग्राम कांशीपुर में बिजली करंट आने से कई टीवी व बिजली उपकरण फूंक गए थे।

Related posts