व्यापारियों से वसूला डेढ़ लाख लाख जुर्माना

पांवटा साहिब (सिरमौर)। ईटीओ पांवटा की टीम ने विभिन्न स्थानों पर छापामारी की। इस दौरान जो व्यापारी वेट समेत विभिन्न कर जमा नही करवा रहे हैं, उनके चालान काट कर कार्रवाई की गई। इस दौरान पांवटा और माजरा क्षेत्र में तीन मामलों में करीब 1.55 लाख जुर्माना वसूला गया। ईटीओ अश्वनी शर्मा और निरीक्षक (ईटीआई) सतीश तेगटा की टीम माजरा क्षेत्र पहुंची। टीम को सूचना मिली थी कि कुछ व्यापारी कर का भुगतान नहीं कर रहे। बाहरी राज्यों से सामान क्षेत्र में पहुंचा कर बेच रहे हैं। इसके बाद टीम ने विभिन्न व्यापारिक प्रतिष्ठानों और संस्थानों में दबिश दी और वेट समेत विभिन्न करों संबंधी दस्तावेज खंगाले। इनमें अनियमितिता पाए जाने पर जुर्माना किया गया है। कई व्यापारियों के चालान किए गए है।
ईटीओ अश्वनी शर्मा ने इसकी पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि टैक्स चोरी करने वाले व्यापारियों पर नजर रखी जा रही है। विभिन्न एक्ट के तहत तीन मामलों में 1.55 लाख रुपये का जुर्माना वसूला गया है।

Related posts