सर्दियों में गहराया पानी का संकट

तीसा (चंबा)। ग्राम पंचायत खुशनगरी के पांच गांवों में लगभग 15 दिन से पानी की सप्लाई बाधित पड़ी हुई है। ऐसे में दो दर्जन से ज्यादा परिवारों को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। इस पंचायत के राख एक-दो, शुक्राह, डडवाड़ी और गैला गांवों में लगभग 15 दिन से पानी की सप्लाई नहीं हो रही है। इसके चलते ग्रामीण लगभग डेढ़ किलोमीटर दूर नाले से पानी ढो रहे हैं।
स्थानीय निवासी हरिचंद, भागी राम, बलदेव, जगराम, जन्म सिंह, चेत सिंह और लेखराज के अनुसार उनके गांवों में 15 दिन से पानी की सप्लाई ठप है। इस संबंध में विभाग के अधिकारियों को अवगत भी करवाया गया, बावजूद इसके अभी तक समस्या का समाधान नहीं हो पाया है। इससे पहले कुछ दिन तो बर्फ पिघलाकर पानी का जुगाड़ किया, लेकिन अब बर्फ पिघल जाने से उन्हें नाले से पानी ढोना पड़ रहा है। उन्होंने आईपीएच विभाग के अधिकारियों से मांग की है कि इन गांवों में पानी की सप्लाई सुचारु की जाए। वहीं इस संबंध में सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य विभाग के सहायक अभियंता आरबी अवस्थी के अनुसार समस्या उनके ध्यान में नहीं है। अगर ऐसा है तो जल्द ही समस्या का समाधान कर दिया जाएगा।

Related posts