धर्मशाला कॉलेज में स्वर-संवाद उत्सव आज से

धर्मशाला।(आत्मा राम)राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय धर्मशाला में शुक्रवार को दो दिवसीय केंद्रीय छात्र संघ के सांस्कृतिक कार्यक्रम स्वर-संवाद का आयोजन किया जाएगा। अतिरिक्त उपायुक्त कांगड़ा रोहन ठाकुर बतौर मुख्यातिथि शिरकत करते हुए कार्यक्रम का शुभारंभ करेंगे। द्वितीय सत्र में पूर्व प्राचार्य प्रो. एसएल आनंद मुख्यातिथि होंगे। स्वर-संवाद के पहले दिन भाषण प्रतियोगिता, काव्य पाठ, रंगोली और एक लोक नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। भाषण में प्रतिभागी शिष्ट और शालीन होना पहली शर्त है, व्यवस्था में नये-नये प्रयोग तो हों परंतु नौटंकी नहीं। होगी बरसात ऐलान है शहर में, आसमां में कोई टुकड़ा बादल नहीं और कठिनाइयां मनुष्य को तराशती हैं आदि विषयों पर प्रतिभागी अपने विचार साझा करेेंगे। कार्यक्रम के दूसरे दिन सुबह के पहले सत्र में सेवानिवृत्त प्राचार्य प्रो. अंबा प्रसाद मुख्यातिथि होंगे। समापन समारोह पर पुलिस अधीक्षक कांगड़ा बलवीर ठाकुर बतौर मुख्यातिथि शिरकत करते हुए विजेता प्रतिभागियों को इनाम देकर सम्मानित करेंगे। स्वर-संवाद के दूसरे दिन मेहंदी प्रतियोगिता, एकल लोक गीत, म्यूजिकल चेयर, एकांकी एवं वाद्यवृंद, फैंसी ड्रेस, सामूहिक नृत्य और मटका फोड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। प्राचार्य प्रो. आरपी चोपड़ा ने कहा कि दो दिवसीय एससीए कार्यक्रम स्वर-संवाद में विभिन्न प्रतियोगिताओं के अलावा विद्यार्थी अपनी गेस्ट प्रस्तुति देकर खूब मनोरंजन करेंगे।

Related posts