समय से क्लेम नहीं देने वाली इंश्योरेंस कंपनियों पर करेंगे कार्रवाई

समय से क्लेम नहीं देने वाली इंश्योरेंस कंपनियों पर करेंगे कार्रवाई

शिमला
फसल बीमा योजना के तहत प्रदेश के किसानों और बागवानों को समय से क्लेम नहीं देने वाली इंश्योरेंस कंपनियों पर कार्रवाई की जाएगी। हिमाचल के लीड बैंक यूको बैंक के सीईओ और प्रबंध निदेशक एके गोयल ने कहा कि इन मामलों पर कड़ा संज्ञान लिया जाएगा। हर तीन माह बाद होने वाली राज्य स्तरीय बैंकर्स समिति की बैठक में इन मामलों की समीक्षा की जाती है। कई बार औपचारिकताएं पूरी नहीं होने से क्लेम देने में देरी होती है, लेकिन अगर कोई इंश्योरेंस कंपनी सभी कागजात पूरे होने के बाद भी क्लेम देने में आनाकानी करेगी तो उनके खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।

गुरुवार को राज्य अतिथि गृह पीटरहॉफ शिमला में प्रेस वार्ता में यूको बैंक के सीईओ और प्रबंध निदेशक एके गोयल ने कहा कि पांच वर्ष तक घाटे में रहने के बाद वित्तीय वर्ष 2020-21 से यूको बैंक लाभ में आ गया है। बैंक ने जून तिमाही में 102 करोड़ का शुद्ध लाभ अर्जित किया है। प्रदेश के सभी 12 जिलों में बैंक की कुल 173 शाखाएं कार्यरत हैं। इनमें 146 शाखाएं ग्रामीण क्षेत्रों में हैं। बैंक के 129 एटीएम और 352 बिजनेस कोरेसपोंडेंट हैं। बैंक बिलासपुर, सोलन, सिरमौर और शिमला जिला में अग्रणी जिले की जिम्मेवारी का वहन कर रहा है। 31 अगस्त तक बैंक की ओर से स्वच्छ भारत कार्यक्रम चलाया जा रहा है। कोविड 19 के संबंध में ग्रामीण क्षेत्रों में जागरूकता अभियान में चलाए जा रहे हैं। अटल पेंशन योजना के तहत 30 सितंबर तक हर शाखा को कम से कम 10 लाभार्थी योजना में शामिल करने के निर्देश दिए गए हैं। एके गोयल ने बताया कि ठियोग में कृषि रिटेल हब भी खोला गया है। इससे किसानों के लिए ऋण स्वीकृति में गति आएगी।

Related posts