समय पर स्कूल आने की दी हिदायत

चंबा। प्रारंभिक शिक्षा उपनिदेशक ओपी हीर ने राजकीय मिडल स्कूल प्राहनवी का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने स्कूल स्टाफ के साथ बैठक की। बैठक में अध्यापकों को समय पर स्कूल में आने की हिदायत दी गई। इस मौके पर स्कूल का तमाम रिकार्ड चैक किया गया। रिकार्ड को समय-समय पर मेनटेन करने के निर्देश दिए गए। वार्षिक परीक्षाओं के चलते उपनिदेशक ने हर कक्षा में जाकर बच्चों से सवाल पूछे। उन्होंने छठीं से आठवीं तक तक बच्चों से निबंध सुने। अभी तक हो चुकी पढ़ाई पर उपनिदेशक ने संतुष्टि जताई है। उन्होंने बताया कि बच्चों को किताबों के अलावा व्याकरण की भी सही समझ है।
ऐसे में छात्र वार्षिक परीक्षाओं में अच्छे अंक लेकर पास होंगे। उन्होंने कहा कि स्कूल की चहार दिवारी के लिए जल्द ही धनराशि मुहैया करवाई जाएगी। इसके लिए प्रस्ताव आलाधिकारियों के पास भेजा जा चुका है। जल्द ही स्वीकृति मिलने पर स्कूल के चारों ओर दीवार लगा दी जाएगी। इससे बच्चों को पढ़ाई करने में सुविधा मिलेगी। उन्होंने बताया कि स्कूल में टायलेट सुविधा मुहैया करवाई जाएगी। साथ ही स्कूल में पाने के लिए पानी की भी व्यवस्था करवाई जाएगी। उन्होंने कहा कि स्कूल में बिजली उपकरणों की मरम्मत कार्य के लिए भी सर्वशिक्षा अभियान के तहत पैसा स्वीकृत करवाया जाएगा। इसके लिए मुख्याध्यापक को प्रस्ताव डाइट में भेजने के निर्देश दिए गए हैं।

Related posts