फाइनेंसर के चंगुल में फंसे आधा दर्जन लोग

धर्मशाला। पुलिस थाना धर्मशाला के तहत आधा दर्जन लोग एक फाइनेंसर के चंगुल में फंस गए हैं। फाइनेेंसर से लिए रुपये को ब्याज समेत लौटाने के बावजूद ये लोग परेशान हैं। पीड़ितों का आरोप है कि उन्हें जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं। धर्मशाला निवासी महावीर सिंह, साधना देवी, बबली देवी, मनदीप कौर तथा नीतू सिंह ने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मोहित चावला से फाइनेंसर की शिकायत की है। पीड़ितों ने एएसपी को बताया कि उन्होंने धर्मशाला के एक फाइनेंसर से रुपये उधार लिए थे। कइयों ने रुपये उधार लेने के बदले सोने के गहने गिरवी रखे थे। फाइनेंसर ने लोन देते समय इन लोगों से ब्लैंक चेक लिए थे लेकिन प्राप्त राशि को ब्याज समेत लौटाने के बावजूद उनको अपने गहने वापस नहीं मिले। फाइनेंसर ने ब्लैंक चेक पर अपनी मर्जी से रकम भरकर बैंक में जमा करवा दिए। खाते में पर्याप्त राशि न होने के चलते चेक बाउंस हो गए। इस पर फाइनेंसर ने उनके खिलाफ कोर्ट में केस कर दिया। एक व्यक्ति ने बताया कि कुछ वर्ष पहले उसकी बेटी की शादी हुई थी।
गिरवी रखे हुए गहने नहीं लौटाने पर ससुराल ने उसकी बेटी को अपनाने से मना कर दिया है। ससुराल पक्ष का कहना है कि जब तक बहू के गहने नहीं मिलते, वह उसे स्वीकार नहीं करेंगे। पीड़ितों ने एएसपी से मामले की जांच कर फाइनेंसर से मुक्ति दिलाने की गुहार लगाई है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मोहित चावला ने कहा कि उन्हें फाइनेंसर की शिकायत मिली है। थाना धर्मशाला को मामले की छानबीन के आदेश जारी कर दिए गए हैं।

Related posts