नए डीजीपी लेंगे बार्डर की सुरक्षा पर बैठक

चंबा। एसपी चंबा बृज मोहन शर्मा शिमला रवाना हो गए हैं। वह 22 फरवरी को चंबा बार्डर व यहां की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर नए डीजीपी के साथ होने वाली बैठक में भग लेंगे। इससे पहले नए डीजीपी बी. कमल कुमार सभी जिलों के पुलिस प्रमुखों की बैठक भी लेने वाले हैं। इस दौरान खासकर उत्तरी क्षेत्र के सभी पुलिस अधिकारियों की बार्डर की सुरक्षा को लेकर बैठक आयोजित की जाएगी। इसमें खासकर जम्मू-कश्मीर के साथ लगते चंबा बार्डर की सुरक्षा व्यवस्था को लेकह अहम चरचा होगी। ज्ञात रहे कि इस बार्डर पर से केंद्र ने आईटीबीपी हटा ली है। फिलहाल बार्डर क्षेत्र पर बर्फ के कारण दिक्कत नहीं है, मगर बर्फ हटने के बाद यहां की सुरक्षा अहम हो जाएगी। एसपी बीएम शर्मा ने शिमला जाने की पुष्टि की है। उन्होंने माना कि डीजीपी बार्डर को लेकर विशेष चरचा करने वाले हैं।

Related posts