सब जेल की दीवार फांदने वाला शख्स गिरफ्तार

कुल्लू। शातिर, पुलिस को चकमा देकर जेल की सलाखों को तोड़ कर अक्सर भागने की कोशिश करते आए हैं, लेकिन जनाब हैं कि खुद ही जेल की दीवार फांद कर जेल में घुसने की हिमाकत कर बैठा। आखिर क्योें यह शख्स चोरी छिपे जेल में घुसने की कोशिश कर रहा था, फिलहाल यह सवाल पुलिस को भी परेशान कर रहा है। घटना के बाद चर्चा यह भी है कि लोगों के घर तो दूर अब तो जेलखाना तक सुरक्षित नहीं है। हालांकि, पुलिस की मुस्तैदी से यह शख्स दीवार को फांदने से पहले ही पकड़ा गया है। पुलिस से मिली अपनी तरह की इस अनोखी सूचना के बाद घटना को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म है। शख्स को गिरफ्तार कर पुलिस मामले की तफ्तीश में जुट गई है। कुल्लू पुलिस के मुताबिक बंजार का एक शख्स शनिवार रात करीब सवा दस बजे कुल्लू सब जेल की दीवार फांद कर जेलखाने में घुसने की जुर्रत कर बैठा। उस दौरान ड्यूटी में तैनात जेल वार्डन मनोहर लाल की नजर अचानक अंधेरे में दीवार फांद कर अंदर घुसने की कोशिश में लगे एक शख्स पर गई। कड़ी मशक्कत के बाद वार्डन ने शख्स को जेल की दीवार फांदने से पहले धर दबोचा। मनोहर लाल तत्काल इसकी जानकारी जेल के सहायक अधीक्षक ओमप्रकाश को दी। पुलिस ने शख्स को जेल में जबरन घुसने के आरोप में गिरफ्तार कर उसके खिलाफ भादंसं की धारा 452 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। एएसपी संदीप धवल ने बताया कि आरोपी की पहचान बंजार के झरियारी निवासी महेश सिंह के तौर पर हुई है। धवल ने बताया कि शख्स के खिलाफ जबरन घुसपैठ का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मामले की गंभीरता देखते हुए पुलिस ने जेल के आसपास गश्त बढ़ा दी है। हेड कांस्टेबल अनिल कुमार को मामले की जांच का जिमा सौंपा गया है।

Related posts