सड़क पर बह रहा गंदा पानी

भरमौर (चंबा)। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भरमौर के पास सीवरेज का चैंबर लीक होने से सारी गंदगी रास्ते पर बिखर रही है। इस कारण यहां बदबू ही बदबू फैल रही है। इससे स्थानीय वाशिंदों को परेशानी हो रही है। सिंचाई एवं जनस्वास्थ्य विभाग की ओर से बाड़ी गांव से अस्पताल कालोनी होते हुए यह सीवरेज लाइन बिछाई है। बार-बार इस लाइन के डंप रहने के कारण स्थानीय लोगों में संबंधित विभाग के प्रति काफी रोष है। कुछ माह पहले वन मंत्री ठाकुर सिंह भरमौरी ने परियोजना सलाहकार समिति की बैठक के दौरान सीवरेज की लीकेज को दुरूस्त करने के निर्देश दिए थे, लेकिन अभी तक यह लाइन ठीक नहीं हो पाई है और जगह-जगह सीवरेज चेंबर लीक हो रहे हैं। इस कारण सारी गंदगी सड़क पर बह रही है। यही नहीं सीवरेज का गंदा पानी दुकानों व घरों में भी घुस रहा है। स्थानीय निवासी अनिल कुमार, सुमन शर्मा, दीपक, पवन कुमार, सुरजन सिंह, राजेश और सुनील ने बताया कि जल्द इस सीवरेज लाइन को ठीक नहीं किया गया, तो वे इसकी शिकायत एडीएम से करेंगे। उन्होंने सिंचाई एवं जनस्वास्थ्य विभाग से सीवरेज लाइन ठीक करने की मांग की है। सिंचाई एवं जनस्वास्थ्य विभाग के सहायक अभियंता अनिल शर्मा ने बताया कि जल्द सीवरेज चेंबर को ठीक कर दिया जाएगा।

Related posts