टुंडी स्कूल में अम्मा पुछदी पर धमाल

सिहुंता (चंबा)। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला टुंडी में वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह का आयोजन किया गया। इस समारोह में प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के चेयरमैन कुलदीप सिंह पठानिया मुख्यातिथि के रूप में उपस्थित हुए। वंदे मातरम व सरस्वती वंदना के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम का आगाज हुआ। इसके सुशील कु मार एंड सुमन लता ने वेलकम सांग प्रस्तुत किया। रोहित एंड संजीव पार्टी ने तू नी बोलदी पंजाबी गीत पर भंगड़ा प्रस्तुत किया। संतोष एंड पार्टी ने अम्मा पुछदी सुण दिहे मेरिये पर नृत्य प्रस्तुत कर उपस्थित लोगों का भरपूर मनोरंजन किया। मोनिका एंड पार्टी ने धरती सुनहरी अंबर नीला हर मौसम रंगीला देश भक्ति गीत पर नृत्य प्रस्तुत किया। इस मौके स्कूल के प्रधानाचार्य पीआर ठाकुर ने स्कूल की वार्षिक रिपोर्ट पढ़ी। साथ ही स्कूल की समस्याओं को मुख्यातिथि कुलदीप सिंह पठानिया के समक्ष रखा। उन्होंने कहा कि स्कूल में एनसीसी, एनएसएस व इको क्लब तथा स्काउट एंड गाइड के बच्चों ने शिविरों में बेहतर प्रदर्शन किया है। उन्होंने नए सत्र से स्कूल में वोकेशनल कोर्स शुरू करने और रिक्त पड़े पदों को भरने की मांग की। इस पर कुलदीप सिंह पठानिया ने बताया कि स्कूल भवन का कार्य वार्षिक परीक्षा के बाद शुरू किया जाएगा। उन्होंने आश्वासन दिया है कि नए सत्र से भटियात के सभी स्कूलों में वोकेशनल विषय को शुरू किया जाएगा। पंजला-कियोड़ सड़क को मालवां गांव से जोड़ा जाएगा। इसकी डीपीआर बनाने के संबंधित विभाग को निर्देश जारी कर दिए गए हैं। इस मौके पर उन्होंने सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश करने वाले स्कूल बच्चों को 11 हजार रुपये प्रदान किए। इसके अलावा स्कूल के मेधावी छात्र-छात्राओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया।

ये किए सम्मानित
अशीष कुमार को सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी के खिताब से नवाजा गया। इसके अलावा सुनील कु मार, सुशील कुमार, मोनिका जरियाल, श्वेता देवी, सरोज कुमारी, वर्षा देवी, रीनू बाला, ऋषि कपूर, सुखपाल, शुभम, मधुवाला, सारिका और रितिका को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया ।

Related posts