ग्राम सभाएं पांच को, पात्रों का होगा चयन

चंबा। जनवरी माह में आयोजित होने वाली ग्राम सभाओं के बारे में पंचायती राज विभाग व खंड विकास कार्यालयों ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। पंचायती राज विभाग समस्त ब्लॉक कार्यालयों को ग्राम सभा का एजेंडा मुहैया करवाने में जुटा हुआ है। प्रदेश में पांच जनवरी, 2014 को ग्राम सभा का आयोजन किया जाएगा। ग्राम सभा के आयोजन के लिए एजेंडा मेल के माध्यम से पंचायती राज कार्यालय और खंड विकास कार्यालयों में पहुंच चुका है। इस दफा ग्राम सभा में लोगों से जुड़े हुए विभिन्न विषयों पर चर्चा की जाएगी। ग्राम सभा में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत पात्र परिवारों को चयन किया जाएगा। इंदिरा आवास व राजीव आवाय योजना के तहत पात्र परिवारों का चयन ग्राम सभा में किया जाएगा। साथ ही जिन पंचायतों में वन अधिकार समितियों का गठन नहीं किया गया है। वहां पर वन अधिकार समितियों का गठन ग्राम सभा की ओर से किया जाएगा। खंड विकास अधिकारी चंबा मोहन शर्मा ने बताया कि ग्राम सभा के आयोजन के लिए समस्त पंचायत प्रधानों और पंचायत सचिवों को सूचना प्रदान कर दी गई है। उन्होंने बताया कि हाल में हुई बैठक में पंचायत सचिवों को वन अधिकार समितियों के गठन और खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत पात्र परिवारों के चयन के बारे में लोगों को बताने के लिए कहा गया है।
उधर, जिला पंचायत अधिकारी रमेश कपूर ने बताया कि ग्राम सभा के आयोजन के लिए खंड विकास कार्यालयों को सूचना दी जाएगी।

Related posts