जल्द बनेगी सिक्का-नकरोड़ सड़क

सलूणी (चंबा)। विकास खंड सलूणी की पांच पंचायतों को तीसा से जोड़ने के लिए सिक्का-नकरोड़ सड़क का निर्माण किया जाएगा। इसका निर्माण प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत किया जाएगा। यह बात सांसद राजन सुशांत ने ग्राम पंचायत चीह के सुखधार में जनसभा को संबोधित करते हुई कही। इससे पहले चीह पहुंचने पर स्थानीय पंचायत प्रधान पिंकी देवी व उप प्रधान गणेश कुमार ने सांसद का जोरदार स्वागत किया। उन्होंने सांसद को बताया कि तीसा के लिए सड़क सुविधा न होने के कारण ग्राम पंचायत चीह, आयल, बणतर, हिमगिरी, खड़जोता और पंजेई के हजारों लोंगों को तीसा जाने के लिए 65 कि लोमीटर लंबा सफर तय कर सलूणी से जाना पड़ता है। उन्होंने कहा कि शिक्का-नकरोड़ सड़क के निर्माण से उनकी 40 किलोमीटर की दूरी कम हो जाएगी। इसके अलावा पंचायत प्रधान ने बताया कि इन पंचायतों के हजारों जॉबकार्ड धारकों को मनरेगा का मानदेय लेने के लिए 65 किलोमीटर दूर सलूणी जाना पड़ता है। इससे उनका समय भी बर्बाद होता है, साथ ही अतिरिक्त आर्थिक बोझ पड़ता है। क्षेत्र में बैंक शाखा खोलने की मांग की है। इसके अलावा बताया गया कि इलाके में स्वास्थ्य केंद्र नहीं है। उन्होंने कहा कि कोई बीमार हो जाए, तो उसे पीठ पर उठाकर चार किलोमीटर दूर हिमगिरी या फिर 65 किलोमीटर दूर स्थित स्वास्थ्य केंद्र सलूणी पहुंचाना पड़ता है। इस कारण उन्हें काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। उन्होंने सांसद से क्षेत्र में स्वास्थ्य केंद्र खोलने की मांग की है। सांसद राजन सुशांत ने कहा कि उपायुक्त चंबा व सीएमओ को निर्देश दिए जाएंगे कि चीह में स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान की जाए और बैंक की शाखा खोलने के लिए भी बैंक प्रबंधन को निर्देश दिए जाएंगे। उन्होंने कहा कि सिक्का-नकरोड़ सड़क निर्माण के लिए एस्टीमेट तैयार करने के बारे में लोक निर्माण विभाग के अधिकारी को निर्देश जारी कर दिए गए हैं। इस अवसर पर पूर्व मंडल अध्यक्ष किसान मोर्चा के अध्यक्ष प्रहलाद भगत, सलूणी के कृ षि उप निदेशक हंस राज मौजूद रहे।

Related posts