एक चिकित्सक के हवाले 200 मरीज

तीसा (चंबा)। सिविल अस्पताल तीसा में स्वास्थ्य सेवाएं पूरी तरह से चरमरा गई है। यहां पर पिछले लगभग 15 दिन से एकमात्र चिकित्सक सेवाएं दे रहा है। इस सिविल अस्पताल में तीसा की 42 पंचायतों के लगभग 200 लोग हर रोज इलाज करवाने पहुंचते हैं, लेकिन अस्पताल में चिकित्सकों की कमी होने के कारण मरीजों को उचित स्वास्थ्य सुविधाएं नहीं मिल पा रही है। गौर रहे कि इस समय अस्पताल में चार चिकित्सक हैं। बताया जा रहा है कि इनमें से कुछ चिकि त्सक अवकाश और ट्रेनिंग पर गए हैं। ऐसे में सैकड़ों लोगों का स्वास्थ्य एक चिकित्सक के हवाले है। स्थानीय निवासी रमेश कुमार, अजय कुमार, दिनेश, सुरेंद्र सिंह, प्यार चंद, रूप लाल, हरमीत सिंह, चैन लाल और चमन सिंह ने बताया कि अस्पताल में एक ही चिकित्सक होने के कारण मरीजों को सारा दिन कतारों में खड़े होना पड़ रहा है। यही नहीं कई बार अस्पताल में मरीजों की संख्या अधिक होने के कारण उनका नंबर नहीं आता। ऐसे में उन्हें बार-बार अस्पताल के चक्कर काटने पड़ रहे हैं। इससे उन्हें दिक्कताें का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग से मांग की है कि सिविल अस्पताल तीसा में स्वास्थ्य सेवाएं सुचारू की जाए। उधर, सीएमओ अशोक गुप्ता ने बताया कि समस्या उनके ध्यान में नहीं है। जल्द स्थिति के बारे में पता किया जाएगा और समस्या का समाधान कर दिया जाएगा।

Related posts