सड़क की हालत भी बनी हादसे का कारण

सांगला (किन्नौर)। पिछले साल किन्नौर में हुई भारी तबाही के कारण सड़कों को भारी नुकसान हुआ था। इसी दौरान कुपा से लेकर रूतुरंग तक सड़क पूरी तरह से धंस गई थी। इसका एक कारण निजी कंपनी को भी माना जा रहा है। क्योंकि परियोजना निर्माण के बाद कंपनी वहां भूस्खलन पर रोक लगाने में लिए कोई कदम नहीं उठा पाई। यहीं कारण है कि वीरवार को एक बस के यहां दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से कई लोग मौत में मुंह में चले गए।
बताया जा रहा है कि एक तो सड़क की हालत दयनीय थी। वहीं, ओवरलोडिंग के कारण चालक मोड़ नहीं काट पाया और बस खाई में जा गिरी। हालांकि आज तक का इस सड़क का रिकार्ड रहा है कि इस मार्ग पर कोई भी बस दुर्घटना की शिकार नहीं हुई है। यह पहला मौका है कि जब यहां कोई बस हादसे का शिकार हुई और एक साथ 23 लोग मौत की नींद सो गए। क्षेत्र के लोगों प्रताप, राजीव, रमेश, विकास, भूपेश सहित अन्य लोगों ने सरकार और प्रशासन से मांग की है कि ओवरलोडिंग करने वालों पर शिकंजा कसा जाए।

Related posts