सड़क उद्घाटन में नहीं बुलाए सांसद

सोलन। सड़क उद्घाटन पर न बुलाए जाने पर लोकसभा सांसद वीरेंद्र कश्यप खफा हो गए हैं। उन्होंने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों के प्रति रोष प्रकट किया है। रविवार को सोलन क्षेत्र के देवठी के समीप बेरठी-मनलोग कलां सड़क का उद्घाटन किया गया। इसमें सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री डा. धनीराम शांडिल ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की, परंतु सड़क उद्घाटन में सांसद वीरेंद्र कश्यप को नहीं बुलाया गया। सांसद ने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार के आदेशानुसार जो भी सड़क प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना में बननी है। उसमें स्थानीय लोकसभा सांसद को उद्घाटन के लिए आमंत्रित किया जाना जरूरी है, लेकिन यहां ऐसा नहीं हुआ है। उनका दावा है कि उन्होंने पहले ही विभाग के अधिकारियों को इस बारे में सूचित कर दिया था तथा उद्घाटन के लिए दिन तय करने के बारे में कहा था। उन्होंने कहा कि उन्हें उद्घाटन के लिए न बुलाना चुने हुए प्रतिनिधियों का अपमान है। उन्होंने इस मामले की जांच करवाने की मांग की है। लोक निर्माण विभाग के अधिशाषी अभियंता अजय गुप्ता ने कहा कि उन्होंने मंत्री के आदेशानुसार कार्य किया है। उद्घाटन का समय भी मंत्री ने ही तय किया था।

Related posts