शिक्षा विभाग ने बना लिया प्लान, स्कूल खोलने की तैयारी

शिक्षा विभाग ने बना लिया प्लान, स्कूल खोलने की तैयारी

शिमला
हिमाचल प्रदेश में स्कूलों को विद्यार्थियों के लिए खोलने और कक्षाएं लगाने का शिक्षा विभाग का माइक्रो प्लान तैयार है। स्कूलों में विद्यार्थियों की संख्या के अनुसार कक्षाएं लगाई जाएंगी। एक कमरे में सिर्फ 50 फीसदी क्षमता में विद्यार्थियों को बुलाया जाएगा। एक बेंच छोड़कर विद्यार्थियों को बैठाया जाएगा। प्रार्थना सभा सहित अन्य एकत्र होने वाली गतिविधियों पर रोक रहेगी।

फेस मास्क पहनकर ही स्कूलों में शिक्षकों और विद्यार्थियों को प्रवेश दिया जाएगा। हैंड सैनिटाइजर की परिसरों में व्यवस्था की जाएगी। शिक्षा सचिव राजीव शर्मा ने कहा है कि स्कूलों को खोलने की तैयारी पूरी कर ली गई है। सरकार के आदेश जारी होते ही नियमित कक्षाएं शुरू कर दी जाएंगी। 

Related posts