शिक्षकों की प्रमोशन सूची जारी न होने पर होगा आंदोलन

हल्द्वानी। राजकीय शिक्षक संघ ने चेतावनी दी है कि अगर शिक्षकों की समस्याओं का जल्द समाधान न हुआ तो आंदोलन किया जाएगा। बैठक में संघ के मंडलीय महामंत्री सोनू मेहता ने कहा कि लोकसेवा आयोग से एलटी सहायक अध्यापक से प्रवक्ता पद पर प्रमोशन के लिए 1423 शिक्षकों की डीपीसी 26 जुलाई को स्वीकृत होकर विभाग में आ चुकी है लेकिन विभाग के उच्चाधिकारी जानबूझ कर इसे लटकाने में लगे हैं। उन्होंने कहा कि प्रमोशन सूची जल्द जारी करने की मांग को लेकर संघ के प्रांतीय अध्यक्ष करनैल सिंह के नेतृत्व में निदेशालय का घेराव एवं तालाबंदी की जाएगी। मंडलीय महामंत्री ने बताया कि जो शिक्षक एवं शिक्षिकाएं मेडिकल में हैं तथा स्थानांतरित हैं, उन्हें सी एवं बी श्रेणी के रिक्त पदों पर समायोजित किया जाए। साथ ही जिनका स्वास्थ्य अक्सर खराब रहता है तथा स्वास्थ्य लाभ के लिए हल्द्वानी में रहना आवश्यक है, ऐसी शिक्षिकाओं का स्थानांतरण निरस्त किया जाए। इस मांग पर कुमाऊं मंडल की अपर निदेशक सुषमा सिंह ने सहानुभूति पूर्वक कार्यवाही करने का आश्वासन दिया है। बैठक में राजेंद्र बर्गली, विरेंद्र रौतेला, बीबी जोशी, एलएम पांडे, राजेश कांडपाल, सीएस पुजारी, जगदीश बिष्ट, भुवन जोशी, ममता जोशी, पूनम राणा, किरन तिवारी, हेमा लमगडिया, मनोज पांडे, सोहन माजिला आदि मौजूद थे।

Related posts