गंगा के ‌लिए शिक्षकों-छात्रों, कर्मियों-नेताओं ने उठाई झाडू़

गंगा सफाई अभियान मंगलवार को छठे दिन भी जोर-शोर से चला। अभियान में शिक्षक-छात्र, कर्मचारी-नेता आदि सभी जुटे।

कई महिलाओं ने करवा चौथ का व्रत होने के बावजूद भूखे पेट मां गंगा की गोद से कूड़ा उठाया। हरकी पैड़ी क्षेत्र में सफाई पूरी होने के बाद अब गंगा प्रेमी शहर के अन्य घाटों पर अभियान में जुटे हुए हैं।

दक्ष और दरिद्र भंजन मंदिर घाट किए साफ
हरिद्वार। चिन्मय डिग्री कालेज भेल के सैकड़ों छात्र-छात्राएं, शिक्षक-कर्मचारी गंगा सफाई अभियान में उतरे। हाथों में फावडे़, द्रांती, झाडू़ और बाल्टियां थामकर दक्ष और दरिद्र भंजन मंदिर घाट की साफ सफाई की।

कालेज प्राचार्य डा. आलोक कुमार और कार्यालय अधीक्षक डा. आरके चतुर्वेदी के नेतृत्व में स्वयंसेवियों का दल सुबह दस बजे कनखल स्थित दक्ष प्रजापति मंदिर घाट पहुंचा। उन्होंने घाट की सीढ़ियों और गंगा के भीतर से कई टन गंदगी निकाली।

घाट पर लगी रेलिंग्स से भारी तादाद में कपड़े और अन्य पूजा सामग्री निकाली। अभियान में डा. पीके शर्मा, डा. अजय स्वामी, डा. आनंद शंकर, डा. अजय कुमार, डा. मनीषा, डा. संध्या, डा. शिखा, विजय सिंह नेगी, विजय ध्यानी, अवधेश, ज्ञानेश, शिवम बजाज, शुभम, हिमांशु और अंकित आदि शामिल रहे।

करवा चौथ का व्रत रख की सफाई
हरिद्वार। मंगलवार को भाजपा जिला संगठन की ओर से ऋषिकुल घाट पर गंगा सफाई अभियान चलाया। कई महिला कार्यकर्ताओं ने करवा चौथ का व्रत रखा था। इसके बावजूद उन्होंने सफाई अभियान में पसीना बहाया।

जिलाध्यक्ष कुलदीप गुप्ता के नेतृत्व में कार्यकर्ता 11 बजे ऋषिकुल घाट पहुंचे और गंगनहर से कूड़ा-करकट निकालना शुरू किया। करीब दो घंटे तक कार्यकर्ताओं ने श्रमदान किया।

इस दौरान जिला महामंत्री राजीव शर्मा, कुशलपाल सैनी, जिला उपाध्यक्ष नरेश शर्मा, विजय चौहान, सेवाराम, संजना शर्मा, अर्जुन चौहान, आशु चौधरी, अरुणा बंसल, शिवांगी त्रिपाठी, रीता चमोली और रीना तोमर आदि उपस्थित रहे।

आज साफ होगा राजघाट
हरकी पैड़ी, नाईघाट, मालवीय द्वीप, ऋषिकुल घाट, प्रेमनगर घाट, सतीघाट और दक्ष मंदिर घाट के बाद बुधवार सुबह कनखल का राजघाट साफ किया जाएगा।

नगर पालिका के पूर्व अध्यक्ष प्रदीप चौधरी ने बताया सुबह आठ बजे से राजघाट पर सफाई अभियान चलेगा। इसमें वैश्य समाज, संत समाज, व्यापारी और अन्य गणमान्य नागरिक शरीक होंगे। अगर आप भी गंगा की सेवा करना चाहते हैं तो आपका स्वागत है।

Related posts