कांग्रेसी नेता के खिलाफ कार्रवाई की मांग

धानाचूली। राजकीय इंटर कालेज गुनियालेख के शिक्षकों ने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष यशपाल आर्य को पत्र भेजकर बेवजह स्कूल को बदनाम करने वाले कांग्रेसी नेता के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। आर्य को भेजे गए पत्र में कहा गया है कि स्वयं को कांग्रेस के राजीव गांधी पंचायती राज संगठन का महामंत्री बताने वाले मनोज शर्मा ने पिछले दिनों शिक्षकों पर छात्राओं के साथ छेड़खानी करने का झूठा आरोप लगाते हुए शिक्षकों के खिलाफ समाचार प्रकाशित कराया। जिससे पूरे स्कूल की बदनामी हुई है।
शिक्षकों ने प्रदेश अध्यक्ष को भेजे पत्र में कहा है कि एसडीएम ने मामले की जांच के निर्देश दिए थे। लेकिन तहसील प्रशासन इस कांग्रेसी नेता को बचाने में लगा हुआ है। शिक्षकों का कहना है कि यदि कांग्रेसी नेता के पास आरोपों के संबंध में प्रमाण हैं तो वह उन्हें दें अन्यथा शिक्षकों को बदनाम करने की साजिश वह बर्दाश्त नहीं करेंगे। पत्र में शिक्षक नेता गोकुल महतोलिया आदि के हस्ताक्षर हैं।

Related posts