शादी समारोह में डीजे पर तांडव

ऊना। जिला मुख्यालय से सटे भड़ोलियां खुर्द में वीरवार देर रात एक शादी समारोह में दो गुटों के बीच खूनी संघर्ष हो गया, जिसमें दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। वारदात के बाद घायल युवकों को 108 एंबुलेंस के माध्यम से क्षेत्रीय अस्पताल ऊना पहुंचाया गया। वहीं पुलिस ने भी मौके पर पहुंच छानबीन आरंभ कर दी। घटनाक्रम के संदर्भ में एफआईआर दर्ज कर ली गई है। बताया जा रहा है कि दोनों गुटों के लोग एक ही गांव के निवासी हैं और भड़ोलियां खुर्द में बारात में शामिल होने पहुंचे थे। घायलों में एक युवक श्याम कुमार हरोली युवा कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष हैं।
पुलिस से प्राप्त जानकारी के मुताबिक शहर से सटे भड़ोलियां खुर्द में वीरवार रात चल रहे एक शादी समारोह के दौरान डीजे पर भंगड़ा डाल रहे युवकों में कुछ कहासुनी हो गई। इसी दौरान दोनों गुटों ने एक दूसरे को चुनौती दे डाली, जिससे मामला और भी तूल पकड़ गया। देखते ही देखते दोनों गुटों में मारपीट शुरू हो गई। जिससे शादी समारोह में भी अफरा-तफरी का माहौल पैदा हो गया। वारदात में दो युवकों को काफी चोटें लग गई हैं, जिनमें से एक गंभीर रूप से घायल बताया जा रहा है। घायलों में रमन कुमार और श्याम कुमार निवासी ईसपुर शामिल हैं। मारपीट के आरोप में ईसपुर निवासी संदीप कुमार एवं अन्य तीन व्यक्तियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 341, 323 और 34 आईपीसी के तहत मामला दर्ज कर लिया है। एसपी रविंद्र शर्मा ने वारदात की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

Related posts