विधायक से की गैस एजेंसी की शिकायत

गोंदपुर बनेहड़ा (ऊना)। ग्राम पंचायत गोंदपुर बनेहड़ा लोअर एवं अपर के बाशिंदों प्रीतम सिंह, वास देव, संतोष कुमारी, हरमेल सिंह, मीना कुमारी, रामजी दास, रमेश चंद, अनिल कुमार, मोनू शर्मा, पूनम शर्मा, तारा देवी, चैन सिंह, ऊषा देवी, राजेश कुमार, नरेश राय, आशा देवी आदि ने गगरेट क्षेत्र के विधायक राकेश कालिया को ज्ञापन सौंप अनुरोध किया कि गांव में घरेलू गैस नियमित रूप से नहीं आती है, न ही गांव में सप्लाई संबंधी कोई रूट चार्ट तय किया है। सप्लाई कर्मचारी मनमर्जी से बाजार में या आगे पीछे गाड़ी खड़ी करके गैस वितरण करते हैं। जिस कारण लोगों को सिर पर गैस सिलेंडर उठाकर इधर-उधर भटकना पड़ता है। इससे बुजुर्गों, महिलाओं को परेशानी होती है। एक तरफ सरकार ने नौ सिलेंडर सब्सिडी पर देने का फैसला लिया है, लेकिन सप्लाई 2-3 महीने में आती है तो लोग किस तरह से सरकार की ओर से दी गई सुविधा का लाभ उठा सकते हैं। उधर, विधायक राकेश कालिया ने कहा कि लोगों की समस्या को तुरंत हल किया जाएगा। इस संदर्भ में अंब के गैस एजेंसी इंचार्ज सुदर्शन ठाकुर ने कहा कि गैस की सप्लाई हर गांव, हर मोहल्ले में जाती है, ऐसी कोई शिकायत हमारे पास नहीं आई है। यदि शिकायत है तो इस पर अवश्य कार्रवाई होगी।

Related posts