विजिलेंस की एमसी आफिस में दबिश

शिमला (वीरेन्द्र खागटा) राज्य के पूर्व डीजीपी डा. डीएस मन्हास की मुश्किल दिनोंदिन बढ़ती जा रही है। शनिवार को विजिलेंस की टीम ने नगर निगम की वास्तुकार एवं योजनाकार शाखा में दबिश देकर अवैध भवन निर्माण मामले में पूर्व डीजीपी का रिकार्ड जब्त किया है। विजिलेंस ब्यूरो ने हिमाचल के पूर्व डीजीपी डॉ. डीएस मन्हास और उनकी पत्नी अंजू मन्हास के खिलाफ वीरवार को शिमला थाने में केस दर्ज किया है। अवैध भवन निर्माण मामले में मन्हास दंपति के खिलाफ आईपीसी की धारा 120 बी, पीसी एक्स की धारा 13(1)(डी) और नगर निगम अधिनियम 1994 की धारा 352 के तहत मामला दर्ज किया है। मन्हास पर पद के दुरुपयोग के अलावा सरकारी जमीन पर कब्जा करने और अवैध रूप से मकान की मंजिल तैयार करने, नगर निगम में कमिश्नर रहते पत्नी के नाम भवन निर्माण की अनुमति देने का आरोप है। शनिवार को इसी कड़ी में डीएसपी विजिलेंस शकुंतला ने टीम सहित नगर निगम में जाकर भवन निर्माण की फाइलें जब्त की है। विजिलेंस की दबिश को लेकर दिन भर नगर निगम में हड़कंप मचा रहा। विजिलेंस की जांच से पहले पूर्व डीजीपी के खिलाफ नगर निगम के आयुक्त और सहायक आयुक्त के कोर्ट में मामले चल रहे हैं। आयुक्त कोर्ट में अवैध निर्माण और सहायक आयुक्त कोर्ट में सरकारी भूमि पर कब्जे का मामला विचाराधीन है।

Related posts