लोअर बाजार में वेटर से दो किलो चरस पकड़ी

शिमला। शिमला पुलिस ने शहर के लोअर बाजार में एक तस्कर को दो किलो सौ ग्राम चरस के साथ धरा है। पेशे से वेटर आरोपी युवक केसर सिंह उत्तराखंड के त्यूणी शहर के मधोल गांव का रहने वाला है। इसके खिलाफ थाना सदर में मुकदमा दर्ज कर छानबीन की जा रही है।
शहर में चरस का काला कारोबार गुपचुप तरीके से बड़े पैमाने पर चल रहा है। नशे के इन सौदागारों के चुंगल में सबसे अधिक स्कूल और कालेज जाने वाले छात्र फंसे हुए हैं। प्रति दस ग्राम चरस का रेट एक से दो हजार तक है। शहर का शायद ही ऐसा कोई कोना होगा जहां चरस नहीं मिलती होगी। सभी जगह पर इनके पक्के ग्राहक रहते हैं। चरस के कई कोड वर्ड हैं। शहर में काफी समय से चरस को लेकर पुलिस की निष्क्रियता के कारण काले कारोबारियों की पौ बारह रही लेकिन शुक्रवार शाम करीब चार बजे गुप्त सूचना के आधार पर आरोपी युवक को चरस समेत दबोचा गया। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक की सूचना पर हुई। हालांकि, अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि आरोपी सप्लाई कहां देने जा रहा था। चरस को लेकर वह कहां से आ रहा था। आरोपी से पूछताछ के बाद कुछ सफेदपोश नामों का खुलासा होने की उम्मीद है। एसपी अभिषेक दुल्लर ने कहा कि चरस के साथ एक आरोपी को पकड़ा गया है। इससे पूछताछ चल रही है।

Related posts