लाश की बालियां उतारने का आरोप

ऊना। क्षेत्रीय अस्पताल में सोमवार को उस समय भयंकर हंगामा मच गया, जब सड़क हादसे में मौत का शिकार हुई भैरा निवासी महिला के परिजनों और रिश्तेदारों ने अस्पताल के सफाई कर्मचारियों और एक होमगार्ड जवान पर लाश की बालियां उतार कर छुपाने का आरोप जड़ डाला। मामले को लेकर माहौल इतना तनावपूर्ण हो गया कि नौबत हाथापाई तक जा पहुंची। इसी दौरान पुलिस जवानों सहित होमगार्ड के अन्य जवानों ने बीच-बचाव कर मामले को शांत करवाया। इसी बीच मामले की लिखित शिकायत सीएमओ तक भी पहुंच गई जिसके आधार पर देर शाम तक विभागीय जांच में मामले का निपटारा न होता देख उसे पुलिस के हवाले करने का निर्णय लिया गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सोमवार सुबह भैरा में हुए सड़क हादसे में एक महिला ऊषा भरवाल की दर्दनाक मौत हो गई। जिसके चलते शव को पोस्ट मार्टम के लिए ऊना स्थित क्षेत्रीय अस्पताल के डैड हाउस में पहुंचाया गया। इसी दौरान महिला के परिजनों और रिश्तेदारों ने उसके कानों में पड़ी सोने की बालियां चुराए जाने का आरोप जड़ डाला। इसके चलते महिला को डैड हाउस तक पहुंचाने वाले होमगार्ड जवान और तीन सफाई कर्मचारियों पर शक की सूई आ टिकी। महिला की बालियां चुराए जाने की घटना ने ऐसा तूल पकड़ा कि पूरे क्षेत्रीय अस्पताल में मामला बेहद गंभीरता के साथ गरमा गया, जिसके चलते मृतका के परिजनों और सफाई कर्मचारियों में नोकझोंक हो गई। नौबत हाथापाई तक जा पहुंची, जहां पुलिस और होमगार्ड जवानों ने मामले को शांत किया। उधर, सीएमओ डा. जीआर कौशल ने बताया कि मृतका की बालियां चुराए जाने के संदर्भ में शिकायत मिली है, देर सायं तक विभागीय छानबीन में मामले का पटाक्षेप न होने के बाद उसे पुलिस के हवाले किया जा रहा है जिससे सच सबके सामने आ सके।

Related posts