लालपरी के सुरूर में वाहन चलाया तो फंसेंगे

घुमारवीं (बिलासपुर)। दो पैग चढ़ाकर वाहन चला रहे हैं तो जरा सावधान हो जाएं। बिलासपुर की सीमा में पहुंचते ही आपको दो पैग के सुरूर की भारी कीमत चुकानी पड़ सकती है। शराब पीकर वाहन चलाने वालों पर पुलिस ने शिकंजा कस दिया है। जिलाभर में एल्को सेंसर से वाहन चालकों की चेकिंग की जा रही है। यदि कोई शराब पीकर वाहन चलाता हुआ पाया गया तो उसका सीधा चालान होगा।
हिमाचल में सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए पुलिस ने गंभीरता दिखाई है। ब्लैक प्वाइंटों को चिन्हित करने के बाद अब शराब पीकर वाहन चलाने वालों पर शिकंजा कसा जा रहा है। इससे सड़क दुर्घटनाओं में कमी होने की संभावना जाहिर की जा रही है। गौरतलब है कि कई चालक रात को शराब पीकर वाहन चलाते हैं। जिस वजह से कई बार बड़ी दुर्घटना भी घट जाती है। बीती रात घुमारवीं में पुलिस ने आईपीएच चौक पर नाका लगाया। एक चालक को शराब पीकर वाहन चलाते हुए पकड़ा गया और उसका मौके पर ही चालान काटा गया। बुधवार को भी इसी तरह का नाका लगा। इसके अलावा पुलिस ने नेशनल हाइवे पर भी इसी तरह के नाके लगाने शुरू कर दिए हैं। ताकि शराब पीकर वाहन चलाने की वजह से होने वाली सड़क दुर्घटनाओं को कम किया जा सके। डीएसपी घुमारवीं मनोज जम्बाल ने कहा कि यह अभियान अभी और चलेगा। उन्होंने वाहन चालकों से आग्रह किया है कि शराब पीकर वाहन न चलाएं। यह कानून जूर्म है। वहीं, उनके जीवन के लिए भी खतरनाक है। एसपी अनुपम शर्मा ने भी लोगों से अपील की है कि शराब पीकर वाहन न चलाएं।

Related posts