रेट लिस्ट न लगाना पड़ेगा महंगा

चंबा। रेस्ट लिस्ट न लगाने वाले दुकानदारों पर शिकंजा कसने वाला है। खाद्य एवं आपूर्ति विभाग जिले में रेट लिस्ट डिस्पले न करने वाले दुकानदारों पर कड़ी कार्रवाई करेगा। विभाग के नियमों का उल्लंघन करने वाले दुकानदारों पर जुर्माना भी किया जाएगा। खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के जिला नियंत्रक आरके चड्ढा ने बताया कि जिला की सभी उचित मूल्य की दुकानों, करियाने की दुकानों और अन्य प्रकार की दुकानों की रुटीन से चेकिंग की जा रही है।
इसके अलावा सब्जी एवं फल विक्रे ताओं की दुकानों का भी खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के कर्मचारी निरीक्षण कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि दुकानों चेकिंग के लिए विभाग की ओर से एक विशेष टीम गठित की गई है। इस टीम में विभाग क ा निरीक्षक भी शामिल है। उन्होंने कहा कि जिले की दुकानों में अगर खामियां पाई जाती हैं या दुकानदार दुकानों के बाहर रेट लिस्ट नहीं लगाते हैं तो उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी। उन्होंने कहा कि जिले के सभी दुकानदारों को रेट लिस्ट लगाने की पहले से ही हिदायत दे दी गई है। इसके बावजूद किसी ने रेट लिस्ट नहीं लगाई तो सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Related posts