लाटरी के नाम पर ठगे मोबाइल रिटेलर

टाहलीवाल (ऊना)। स्थानीय बाजार में दो मोबाइल रिटेलर लाटरी निकलने के नाम पर लगभग 4000 रुपये की ठगी का शिकार हो गए हैं। लाटरी जीतने के संदर्भ में उन्हें पंजाब के दो मोबाइल नंबरों से आई कॉल से झांसा दिया गया था। उन्हें ठगी के शिकार होने का पता उस समय चला जब उन्होंने दोबारा उक्त नंबरों पर संपर्क करने का प्रयास किया तो दोनों नंबर बंद कर दिए गए थे।
जानकारी के अनुसार टाहलीवाल बाजार स्थित मोबाइल रिटेलरों को पंजाब से आई कॉल के माध्यम से पहले तो उन्हें कंपनी द्वारा सही समय पर री-चार्ज उपलब्ध होने संबंधी कोई शिकायत एवं उनसे संबंधित डीलरों की कोई शिकायत पूछी गई। बाद में उन्हें बताया गया कि कंपनी की ओर से उनके ड्रा डाले गए थे, जिसमें उनकी दो लाख की लाटरी लगी है। पंजाब से उन्हें संपर्क करने वाले दोनों नंबरों 95461-72053 और 85116-51876 पर तुरंत ही दो-दो हजार के रीचार्ज करने की बात कही गई। जिस पर दोनों डीलरों ने उक्त नंबरों पर दो दो हजार रुपये रीचार्ज कर दिए। बाद में जब उक्त रिटेलरों ने उन्हीं नंबरों पर संपर्क किया तो वह नंबर बंद मिले। जिससे उन्हें अपने साथ हुई ठगी के बारे में पता चला। इस संबंध में जब सेल्युलर कंपनी के डिस्ट्रीब्यूटर संजीव कुमार से संपर्क किया गया तो उन्हाेंने बताया कि कंपनी की ऐसी कोई भी स्कीम नहीं है। ऐसी फ र्जी कॉल्स के झांसे में आने की बजाए पहले कंपनी के अधिकृत लोगों से संपर्क करें।

Related posts