रेलवे ने दिखाया आईपीएच को रेड सिग्नल

मैहतपुर (ऊना)। ग्राम पंचायत रायपुर सहोड़ां के माजरा रायपुर बाड़ेयां के लिए पेयजल मुहैया करवाने की आईपीएच की योजना को रेल विभाग ने रेड सिग्नल दिखा दिया है। विभाग कई ओर से दबाई जा रही पेयजल की पाइप लाइन को रायपुर बाड़ेयां तक पहुंचाने के लिए रेलवे ट्रैक एक बड़ी बाधा बन गया है। पाइप दबाने से पूर्व आईपीएच विभाग ने क्या रेल विभाग ने इस बाबत अनुमति नहीं ली? यदि नहीं ली गई तो फिर पाइप लाइन का काम शुरू क्यों किया गया? ऐसे सवाल उठ रहे हैं। उधर, आईपीएच विभाग के इस कार्य पर पंचायत के पूर्व प्रधान रोशन लाल सहोड़ ने सवाल उठाते हुए मामले को आईपीएच मंत्री तक ले जाने की बात कही है। पूर्व प्रधान ने सवाल उठाया कि जिस लाइन को जोड़ने के लिए महज 50 मीटर पाइप डाला जाना था, उस पर विभाग ने तकरीबन पांच सौ मीटर ज्यादा पाइप लाइन दबाने की योजना क्यों बनाई? पूर्व प्रधान ने एसडीओ से लेकर अधिशासी अभियंता तक इस योजना की जांच की मांग उठाई है। अगर रेल विभाग पाइप लाइन आगे ले जाने की मंजूरी नहीं देता है, तो रायपुर बाडेयां में पीने का पानी पहुंचाने के लिए आईपीएच को अन्य विकल्प तलाशने होंगे। उधर, आईपीएच विभाग के अधिशासी अभियंता मुकेश हीरा ने कहा कि रेल विभाग से इस बाबत अनुमति के बारे में उन्हें कोई जानकारी नहीं है। कहा कि यह कार्ययोजना कैसे बनी, वह इसकी जांच करवाएंगे।

Related posts