जुब्बल में न बिजली न पानी सप्लाई सुचारु

जुब्बल (शिमला)। शिली पराली पंचायत समिति सदस्य सतीश पिरटा तथा अधिवक्ता उमेश शर्मा ने प्रेस को जारी बयान में बताया कि करीब डेढ़ माह से जुब्बल में बिजली की आंखमिचौनी से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। दूरसंचार व्यवस्था भी चरमरा गई है। बिजली की अव्यवस्था के चलते स्कूली बच्चों की पढ़ाई पर असर पड़ रहा है। परीक्षाएं नजदीक होने से छात्रों को अपने भविष्य की चिंता सता रही है। यही हाल पानी सप्लाई व्यवस्था का है। शिली पराली पंचायत के खड़ापत्थर बाजार तथा आसपास के गांवों में तीन महीने से पानी नहीं आ रहा है। इसके चलते लोगों को बर्फ के पानी से गुजारा करना पड़ रहा है। क्षेत्र के विधायक की ओर से भी कोई सार्थक पहल अभी तक नहीं हो रही है। इसके अलावा जुब्बलवासियों को केरोसिन तक उपलब्ध नहीं हो रहा है। मिट्टी तेल की कमी के कारण बागवानों सहित आम जनता को भी भारी परेशानी हो रही है। सतीश पिरटा ने सरकार तथा प्रशासन से बिजली व्यवस्था को तुरंत सुचारु करने की मांग उठाई है। इसके साथ ही केरोसिन की सप्लाई को भी बहाल करने की मांग की है। उन्होंने कहा कि क्षेत्रवासियों की समस्याओं का समाधान शीघ्र किया जाए। सड़कों की स्थिति को सुधारा जाए तथा पेयजल और बिजली सप्लाई को नियमित रूप से दिया जाए।

Related posts