रुक सकती है 70 पेंशनरों की पेंशन

चंबा। जिला के 70 के करीब पेंशन धारकों की पेंशन रुक सकती। इसके अलावा उन पर आयकर नियमों के तहत जुर्माना भी किया जा सकता है। कोष विभाग पैन नंबर जमा न करवाने वाले पेंशनधारकों के खिलाफ सख्ती से पेश आएगा। इस कारण लापरवाही बरत रहे पेंशनधारकों के लिए मुसीबत खड़ी हो सकती है। जानकारी के मुताबिक जिला के 70 के करीब पेंशनधारकों ने लंबे समय से अपने पैन नंबर जमा नहीं करवाए हैं। कोष विभाग की ओर से पेंशनधारकों को पत्र के माध्यम से बार-बार सूचित करने के बाद भी पेंशन धारक पैन नंबर देने में आनाकानी कर रहे हैं। इसके चलते विभाग ने इन पेंशनधारकों की पेंशन बंद करने का निर्णय लिया है। इसके अलावा पैन नंबर न देकर टैक्स अदायगी से बच रहे पेंशनरों पर जुर्माना भी किया जा सकता है। जिला कोष अधिकारी अरविंद मोहन शर्मा ने बताया कि कोष विभाग में पैन नंबर जमा न करवाने वाले पेंशनरों की पेंशन रोक दी जाएगी। उन्होंने कहा कि जिला में 456 के करीब पेंशनधारक हैं। इनमें से 70 के करीब पेंशनधारकों ने अपने पैन नंबर जमा नहीं करवाए हैं। उन्होंने कहा कि इन पेंशनरों को विभाग की ओर से बार-बार पत्र के माध्यम से पैन नंबर जमा करवाने के लिए सूचित किया गया है। इसके बावजूद उन्होंने पैन नंबर जमा नहीं करवाए हैं। उन्होंने कहा कि जो पेंशनर टैक्स के दायरे में आते हैं और बचत संबंधी ब्योरा नहीं दिया है, उनकी पेंशन रोक दी जाएगी। उन्होंने कहा कि टैक्स के दायरे में आने वाले पेंशनरों पर आयकर विभाग की ओर से जुर्माना भी किया जा सकता है। उन्होंने सभी पेंशनरों से अपील की है कि शीघ्र अपने पैन नंबर और बचत संबधी ब्योरा कोष विभाग को प्रस्तुत करें।

Related posts