साइंस अध्यापकों को पीजी करने का मौका

चंबा। स्कूलों में सेवाएं दे रहे बीएससी अध्यापकों का एमएससी करने का सपना पूरा होने की उम्मीद है। बीएससी अध्यापक एमएससी करने के लिए शिक्षा उपनिदेशक कार्यालय में आवेदन कर सकते हैं। एमएससी करने के बाद अध्यापकों की पदोन्नति का रास्ता भी साफ हो जाएगा। शिक्षा विभाग के अनुसार जिला के स्कूलों में सेवाएं दे रहे बीएससी अध्यापक अब एमएससी के लिए आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए अध्यापकों के बीएससी में 50 प्रतिशत अंक होने जरूरी हैं। दाखिले का खर्चा अध्यापकों को खुद देना होगा। पढ़ाई के दौरान अध्यापकों को विभाग की ओर से वेतनमान मिलता रहेगा। शिक्षा विभाग के सूत्रों का कहना है कि जिला के राजकीय हाई और वरिष्ठ माध्यमिक पाठशालाओं में सैकड़ों बीएससी अध्यापक सेवाएं दे रहे हैं। इन अध्यापकों को एमएससी करने के बाद पदोन्नति भी दी जाएगी। अध्यापकों को एक सप्ताह के अंदर फार्म भरकर कार्यालय में जमा करवाना होगा। शिक्षा विभाग के ओएसडी विकास महाजन ने इसकी पुष्टि की है। उन्हाेंने कहा कि बीएससी अध्यापक एमएससी करने के लिए विभाग के पास आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए फार्म उपनिदेशक कार्यालय से मिलेगा। फार्म भरने के बाद फीस खुद अध्यापक को देनी होगी।

Related posts