राशन का अतिरिक्त स्टाक रखना शुरू

नई टिहरी। बारिश की त्रासदी को देखते हुए जिला पूर्ति विभाग ने गोदामों में राशन का स्टाक रखना शुरू कर दिया है। बरसात में सड़कें बंद होने पर दूरस्थ क्षेत्रों में अनाज संकट से निपटने के लिए जिला पूर्ति विभाग ने गोदामों में दो माह का अतिरिक्त राशन पहुंचाना शुरू कर दिया है। विभाग ने ऐसे क्षेत्र के सभी डीलरों से अनाज उठाने को कहा है, जिससे सड़कें बंद होने पर लोगों को राशन की समस्या से न जूझना पड़े। इसके साथ ही रसोई गैस एजेंसियों से गैस का स्टॉक रखने के निर्देश दिए हैं।
बरसात के मौसम में रसद संकट से निपटने के लिए जिला पूर्ति विभाग ने सभी गोदामों में दो माह का अतिरिक्त राशन गेहूं और चावल की आपूर्ति कर दी है। जिससे सड़कें बंद होने पर लोगों को अनाज संकट से न जूझना पड़े। डीएसओ निधि रावत ने बताया कि जहां गोदामों में जगह कम है, वहां अतिरिक्त कमरा किराये पर लेने को कहा गया है। उन्होंने ऐसे क्षेत्रों के डीलरों से भी अतिरिक्त राशन का उठान करने को कहा है। इसके साथ ही रसोई गैस एजेंसियाें से भी गैस तथा केरोसिन का अतिरिक्त भंडारण को कहा है। डीएसओ ने बताया कि जिले में दूरस्थ गोदाम जहां अक्सर भूस्खलन होने पर सड़कें बंद हो जाती है, उनमें हुलाणाखाल, धमातोली, धारकोट, भेंतलाखाल, उनालगांव, मंदार और सुनहरीगाड गोदामों में अतिरिक्त राशन भेजा जा रहा है। जिले के सभी 26 गोदामों में 15 हजार 930.72 कुंतल गेहूं, 21 हजार 423.82 कुंतल चावल, 1 हजार 48 कुंतल चीनी और 62.495 किलोलीटर मिट्टी तेल का स्टाक रखा गया है।

Related posts