गिरफ्तारी न होने पर पांच से अनशन

थमन सिंह की मौत का खुलासा न होने पर परिजनों ने पांच जुलाई से कलक्ट्रेट परिसर में बेमियादी अनशन की चेतावनी दी है।
भरपुर निवासी थमन सिंह 26 मार्च को उत्तरकाशी से अपने घर के लिए चला था। कंडीसौड़ में रात होने पर वह होटल में ठहर गया था। लेकिन उसी रात से वह गायब हो गया था। खोजबीन करने पर गांव वालों को दूसरे दिन उसका बैग कंडीसौड़ में झाडियों में मिला था। मृतक के भाई शूरवीर सिंह कलूड़ा ने एसपी को ज्ञापन देकर थमन की हत्या की आंशका जताते हुए नामजद रिपोर्ट भी दर्ज कराई गई थी। बावजूद इसके पुलिस उन्हे गिरफ्तार नहीं कर पा रही है। उन्होंने जल्द हत्यारोपियों की गिरफ्तारी न होने पर 5 जुलाई से कलक्ट्रेट परिसर में परिजनों के साथ बेमियादी अनशन पर बैठने की चेतावनी दी है

Related posts