रानीचौरी परिसर में कांउसलिंग आज से

नई टिहरी। उत्तराखंड औद्यानिकी एवं वानिकी विवि भरसार में यूजी और पीजी कक्षाओं में सत्र 2013-14 के लिए रानीचौरी परिसर में मंगलवार सुबह 9 बजे से काउंसलिंग शुरू हो जाएंगी। काउंसलिंग बुधवार को भी होगी। यूजी और पीजी में अलग-अलग विषयों में प्रवेश के लिए 80-80 सीटें निर्धारित है। काउंसलिंग के लिए विवि के स्तर पर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है।
प्रतिकुलपति डा. पीएस बिष्ट ने बताया कि 14 जुलाई को प्रवेश परीक्षा का परिणाम घोषित किया जा चुका था। सफल अभ्यर्थियों को काउंसलिंग में शामिल होने के लिए कॉल लेटर भेजे जा चुके हैं। मंगलवार-बुधवार को कांउसलिंग होगी। अगस्त प्रथम सप्ताह से विधिवत कक्षाएं शुरू हो जाएंगी। भरसार में बीएससी हॉर्टिकल्चर के अलावा एमएससी हॉर्टिकल्चर फ्रूट साइंस, वेजीटेबिल साइंस, प्लांटेशन क्राप एंड मेडिशनल प्लांट, फ्रू ट साइंस एंड टेक्नोलॉजी, फ्लोरीकल्चर एंड लैंड स्केपिंग की कक्षाए चलेगी। रानीचौरी परिसर में बीएससीे फारेस्टरी के अलावा सीड साइंस एंड टेक्नोलॉजी, सिल्वीकल्चर, एग्रो फारेस्टरी, ट्री इंप्रूवमेंट तथा फारेस्ट फ्रोडक्ट एंड यूटीलाइजेशन की कक्षाएं चलेंगी। यूजी और पीजी में आईसीआर के मानकों के तहत 20-20 सीटों पर बाहरी राज्यों के छात्रों को प्रवेश दिया जाएंगा।

सीटों की स्थिति
बीएससी हार्टिकल्चर 40 सीटें भरसार
बीएससी फॉरेस्टरी 40 सीटें रानीचौरी

एमएससी-हार्टिकल्चर-भरसार
फ्रू ट साइंस 8 सीटें
वेजीटेबिल साइंस 8 सीटें
प्लांटेशन क्राप एंड मेडिसन प्लांट 8 सीटें
फ्रूट साइंस एंड टेक्नोलॉजी 8 सीटें
फ्लोरीकल्चर एंड लैंड स्कैपिंग 8 सीटें

एमएससी-फारेस्टरी रानीचौरी
सीड साइंस एंड टेक्नोलॉजी 8 सीटें
सिल्वीकल्चर 8 सीटें
एग्रो फॉरेस्टरी 8 सीटें
ट्री इंप्रूवमेंट 8 सीटें
फारेस्ट प्रोडक्ट एंड यूटीलाइजेशन 8 सीटें

Related posts