राजधानी शिमला सहित प्रदेश के कई क्षेत्रों में बर्फबारी

शिमला

Fresh snowfall in shimla 2020 in himachal pradesh
 राजधानी शिमला सहित प्रदेश के कई क्षेत्रों में शनिवार को नए साल की पहली बर्फबारी हुई। लाहौल, कुल्लू, चंबा, मंडी, कांगड़ा, किन्नौर और सिरमौर जिले के ऊपरी इलाके फिर बर्फ से लकदक हो गए हैं। मनाली शहर और धर्मशाला के कोतवाली बाजार में भी शाम के समय फाहे गिरे। जाखू, कुफरी, चायल, मैक्लोडगंज और नड्डी में भी बर्फबारी हुई। प्रदेश के कई क्षेत्रों में शनिवार दोपहर बाद बारिश रिकॉर्ड हुई।13050 फीट ऊंचे रोहतांग दर्रा सहित कुल्लू व लाहौल की ऊंची चोटियों में साल 2020 का पहला ताजा हिमपात हुआ है।रोहतांग में करीब 30 सेंटीमीटर, जलोड़ी दर्रा में 15 सेंटीमीटर तक ताजा बर्फ गिरी है। शुक्रवार रात को हुई बर्फबारी के बाद घाटी में शीतलहर का प्रकोप बढ़ गया है।इसके साथ ही एनएच औट-बंजार-लुहरी 305 समेत जिला में एक दर्जन मार्गों पर भी बर्फबारी के कारण आवाजाही प्रभावित हो गई है।ग्रामीण इलाकों में बर्फबारी से बिजली और पानी की आपूर्ति भी बाधित हुई है। घाटी के ऊंचाई वाले इलाकों में जनवरी की पहली बर्फबारी सेब बेल्ट तक पहुंची है।

Related posts