रंगारंग प्रस्तुतियों से सिल्वर जुबली का आगाज

बिलासपुर। डीएवी सीनियर सेकेंडरी स्कूल इस बार अपना सिल्वर जुबली कार्यक्रम मना रहा है। 25 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य पर दो दिन तक चलने वाले उत्सव का रविवार को शानदार आगाज हो गया। विद्यार्थियों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर माहौल में रंग भर दिया। कार्यक्रम का शुभारंभ बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे एडीजीपी एसआर मरडी ने किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधानाचार्य के पार्थिपन ने की। जबकि गेस्ट ऑफ आनर के तौर पर उपायुक्त डा. अजय शर्मा कार्यक्रम में उपस्थित हुए। कार्यक्रम का आगाज स्कूली विद्यार्थियों ने गायत्री वंदना के साथ किया। इसके बाद छात्र-छात्राओं ने एक से बढ़कर एक रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत कर धमाल मचाया। पंजाबी गिद्दे और पहाड़ी तरानों पर छात्र जमकर थिरके। वहीं, समूह गीतों से भी कार्यक्रम में रंग भरा गया। मुख्य अतिथि एसआर मरडी ने कहा कि आज के विद्यार्थी आने वाले कल का भविष्य हैं। डीएवी संस्थान एक अग्रणी शिक्षण संस्थान है। उपायुक्त डा. अजय शर्मा ने कहा कि विद्यार्थियों को पढ़ाई के साथ-साथ खेलकूद और अन्य सामाजिक गतिविधियों में भी भाग लेना चाहिए। डीएवी के क्षेत्रीय निदेशक एसपी अरोड़ा ने कहा कि प्रधानाचार्य के पार्थिपन के नेतृत्व में डीएवी बिलासपुर तरक्की कर रहा है। मुख्य अतिथि ने दसवीं कक्षा में सौ फीसदी अंक लेने वाले विद्यार्थियों इशु मेहता, सुचि गुप्ता, अदविती शर्मा को पुरस्कृत किया। इस मौके पर पुलिस अधीक्षक अनुपम शर्मा, संतोष पटियाल, कालेज प्रधानाचार्य आरपी चोपड़ा, एसआर कौशल, आईपीएच के अधिशाषी अभियंता सुनील कनौत्रा, मनमोहन सरीन, ओपी गर्ग, विशाल जगोता, पार्षद कमल गौतम, सुनील गुप्ता, पीसी वर्मा, करीम खान, हिमाचल के सभी डीएवी स्कूलों के प्रधानाचार्य उपस्थित रहे।

Related posts