युवक ने लगाई थी दुकान में आग

आनी (कुल्लू)। आनी के च्वाई में दुकान में आग एक युवक ने लगाई थी। संदेह के आधार पर हिरासत में लिए युवक ने पुलिस पूछताछ में अपना गुनाह कबूल किया है। युवक ने कहा कि कुछ दिन पहले दुकान मालिक ने उसे पुलिस के हवाले किया था, जिससे वह गुस्से में था और उसने ऐसा कदम उठाया। आनी के च्वाई में शुक्रवार रात को एक दुकान में आग लग गई थी। आगजनी की घटना में दुकान मालिक का लाखों का सामान जल कर नष्ट हो गया। रात में आग लगने को लेकर तरह-तरह के कयास लगाए जा रहे थे, लेकिन रविवार को पुलिस ने मामले का पटाक्षेप कर दिया। पुलिस के मुताबिक दुकान में आग लगी नहीं थी, बल्कि लगाई गई थी। यह आग उस युवक ने लगाई थी, जिस पर दुकान मालिक दिवानचंद ने शक जताया था। पुलिस थाना प्रभारी रोहित मृगपुरी ने बताया कि देवेंद्र नामक युवक ने अपना अपराध पूछताछ में कबूल लिया है। युवक ने पूछताछ में बताया कि उसने दुकान में आग गुस्से में लगाई। युवक ने बताया कि कुछ दिन पहले रात को वह दिवानचंद की दुकान में घुसा था। इस पर दुकान मालिक ने उसे पुलिस के हवाले कर दिया था, जिससे वह गुस्से में था। इस कारण उसने दुकान में आग लगाकर अपनी भड़ास निकाली। थाना प्रभारी ने बताया कि युवक के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है और आगामी कार्रवाई की जा रही है।

Related posts