बगीचों को बचाने के इंतजाम में जुटे बागवान

रोहड़ू। मौसम विभाग की हिमपात की चेतावनी ने बागवानों को चिंता में डाल दिया है। बागवानों ने मौसम खराब होेने से पहले ही सेब के पौधों को बचाने के लिए तरीके तलाशने शुरू कर दिए हैं।
बीते दिनों हिमपात से सेब बगीचों को भारी नुकसान पहुंचा है। यदि दोबारा हिमपात हुआ तो बगीचों को और नुकसान हो सकता है। रविवार को मौसम खराब होने तथा मौसम विभाग के पूर्वानुमान के बाद बागवानों ने बगीचों को हिमपात से बचाने के लिए सेब के टहनियों को बांधने के लिए रस्से आदि खरीदने शुरू कर दिए हैं। दिल्ली स्टोर के मालिक पंकज सूद का कहना है कि दो दिन में बागवानों ने जूट की रस्से की भारी खरीद की है। बागवान लाभ सिंह ठाकुर तथा अशोक चौहान का कहना है कि पहले ही बगीचों को बर्फ से भारी नुकसान हुआ है। दोबारा हिमपात से बचाने के लिए अभी से टहनियों को रस्सियों से आपस में बांधना शुरू कर दिया है। उधर, उद्यान विकास अधिकारी आग्र दास ने कहा कि बागवान सेब के पौधों में काटछांट का कार्य शीघ्र पूरा करें। सेब के पौधों में हिमपात को न रुकने दें। इसके लिए पौधे से हिमपात को तुरंत झाड़ने की कोशिश करें। एहतियात के तौर पर सेब की बड़ी टहनियों को डंडों का सहारा दें या रस्सी से टहनियों को आपस में बांध दें।

Related posts