युवक की जहरीला पदार्थ निगलने से मौत

सराहां (सिरमौर)। थाना सदर सराहां के अंतर्गत डिलमन पंचायत के रियूडी बटेवड़ी गांव के एक युवक ने बीते मंगलवार को जहरीला पदार्थ निगल कर अपनी इहलीला समाप्त कर ली है। शव के पोस्टमार्टम से युवक के जहर निगलने की पुष्टि हुई है। पुलिस मामले की गहनता से छानबीन करने में जुटी हुई है। जानकारी के अनुसार रियूडी बटेवड़ी निवासी दीपक कुमार (21) ने मंगलवार को घर में रखी कोई जहरीली दवाई निगल ली और उसके बाद वह देवथल गांव की तरफ निकल पड़ा। सांयकाल के समय देवथल गांव की महिलाएं जब लकड़ी लाने के लिए जंगल की और गईं तो उन्हें दीपक रास्ते में पड़ा मिला। इसकी जानकारी महिलाओं ने डिलमन पंचायत के उप प्रधान ओमप्रकाश शर्मा को दी। उन्होंने इसकी सूचना सराहां पुलिस को दी। पुलिस ने जब मौके पर पहुंचकर देखा तो दीपक उससे पूर्व ही मर चुका था। दीपक के पिता रामदत्त ने बताया कि दीपक द्वारा इस तरह से अपनी जीवन लीला समाप्त करने से पूरा परिवार गहरे सदमे में है। उन्होंने बताया कि उसका एक भाई और एक बहन है। सराहां थाना प्रभारी बलबीर चौधरी ने बताया कि पुलिस ने मृतक का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस मामले की गहनता से छानबीन कर रही है।

प्रतिनिधिमंडल मुख्यमंत्री से मिला
नाहन (सिरमौर)। कांग्रेस ब्लाक नाहन के महासचिव राकेश कुमार, जिला कांग्रेस कमेटी के सदस्य डा. नरेश ठाकुर एवं जिला सिरमौर निजी स्कूल संघ के अध्यक्ष कुंदन ठाकुर का एक संयुक्त प्रतिनिधिमंडल मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह से मिला। निजी स्कूल संघ के अध्यक्ष कुंदन ठाकुर ने मुख्यमंत्री को टीपी व शाल पहनाकर उन्हें छठी बार प्रदेश का मुख्यमंत्री बनने पर हार्दिक बधाई दी। इसके बाद राकेश कुमार ने अपनी पंचायत के दो गांव जामली व कठाना के लिए उठाऊ सिंचाई योजनाओं की मांग रखी, जिसे मुख्यमंत्री ने गंभीरता से सुनकर शीघ्र स्वीकृत करने का आश्वासन दिया। प्रतिनिधिमंडल में शामिल लोगों ने जन उपयोगी योजनाओं को स्वीकृत करने के लिए उनका आभार व्यक्त किया।

Related posts