बिना रीडिंग चैक, थमाए जा रहे बिल

रोनहाट (सिरमौर)। गिरीपार क्षेत्र की द्राबिल पंचायत के ग्रामीणों ने बिजली बोर्ड के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। उपभोक्ताओं का आरोप है कि बिना मीटर रीडिंग चैक किए बगैर ही बिजली बिल थमाए जा रहे हैं। जिससे कई उपभोक्ताओं के भारी भरकम बिल आए हैं।
ग्राम पंचायत द्राबिल के गांव द्राबिल निवासी टिकम चंद का साढ़े छह हजार, संत राम का साढ़े नौ हजार, तोता राम का 1600, महासू देवता मंदिर द्राबिल का साढ़े छह हजार और रण सिंह का 10 हजार रुपये का बिल आया है। जिसको देखकर ग्रामीणों ने होश फाख्ता हो गए हैं। जबकि इसके अतिरिक्त गांव के एक दर्जन के करीब परिवार ऐसे हैं जिन्हें बिजली के बिल ही प्राप्त नहीं हुए। ग्रामीणों ने विद्युत बोर्ड पर लापरवाही का आरोप लगाया है।
वहीं इस संबंध में विद्युत उपमंडल शिलाई के सहायक अभियंता जगदीश अत्री ने बताया कि तकनीकी खराबी के चलते ऐसा हुआ है। भविष्य में मीटर रीडिंग चैक करके ही बिल काटे जाएंगे। जिन लोगों के बिल ज्यादा आए हैं व जिन्हें बिजली के बिल नहीं मिले हैं वह कार्यालय में आकर अपने बिलों को सही करवा लें।

Related posts