मैंने जालिम तेरा क्या बिगाड़ा, तीर सीने पे क्यों तूने मारा

धरमघर। श्री रामलीला कमेटी धरमघर के तत्वावधान में यहां रामलीला महोत्सव में बृहस्पतिवार की श्रवण कुमार नाटक, दशरथ मरण का मंचन किया गया। नाटक में श्रवण कुमार द्वारा गाया गया गीत मैंने जालिम तेरा क्या बिगाड़ा, तीन सीने पे क्यों तूने मारा लोगों के दिलों में घर कर गया। लोगों की आंखें नम हो गईं। राम की भूमिका पंकज पाठक, लक्ष्मण दीपक राठौर, सीता गौरव पाठक, श्रवण कुमार भुवन पाठक, पिता हरीश, माता मनोहर पाठक और जवान दशरथ की भूमिका नवीन पाठक ने निभाई। इस अवसर पर अध्यक्ष राजेंद्र सिंह कार्की, त्रिलोक खेतवाल, मनोहर पंचपाल, परसीलाल वर्मा, गंगा सिंह पांगती, प्रदीप लोहनी आदि मौजूद थे।

Related posts