मुस्लिम समाज ने निकाले मोहर्रम के ताजिए

पिथौरागढ़/टनकपुर। मोहर्रम पर मुस्लिम समाज ने नगर और ग्रामीण क्षेत्रों में अलग-अलग ताजिए निकाले गए। पिथौरागढ़ में मोहर्रम पर शुक्रवार को निकले मातमी जुलूस के समय रौंगटे खड़े करने वाला नजारा सामने आया। इमाम हुसैन की शहादत की याद में आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम को देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे। वहीं टनकपुर में भी जगह-जगह ताजिए निकाले गए और बाद में उन्हें करबला में दफन किया गया।
पिथौरागढ़ में अंजुमन ए हैदरी के तत्वावधान में हर साल आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम से पहले खड़कोट स्थित इमामबाड़े से जुलूस घंटाकरण चौराहे तक पहुंचा। वहां पर मातमियों ने चाकू, ब्लेड, जंजीर से अपने शरीर पर प्रहार किया। खून बहाया और इमाम हुसैन को याद किया। मातमी जुलूस में विधायक मयूख महर, पालिकाध्यक्ष जगत सिंह खाती, व्यापार संघ अध्यक्ष शमशेर महर, युसूफ खान, लियाकत खान, इब्राहिम हुसैन, इस्माइल खान, याकूब खान, गुलाम हुसैन समेत तमाम लोग मौजूद थे। उधर, लुठ्यूड़ा खान कालोनी में अंजुमने इमामिया की ओर से अलग से मातमी कार्यक्रम हुआ। इसमें बाबी खान, इब्राहिम खान, सुलतान खान, शेर खान, जब्बार खान, मो. जुल्फिकार खान, अहमद अली आदि शामिल हुए। वहीं, टनकपुर के मनिहारगोठ में जामा मस्जिद के सदर अबरार हुसैन के नेतृत्व में इमामबाड़ा से ताजिए निकाले। इस मौके पर फकरूद्दीन अहमद, इमाम उगैज रजा, गुलाम रसूल, गुलाम मुस्तफा, अमजद हुसैन आदि मौजूद थे।

Related posts