चित्रकला में मयंक रावत ने मारी बाजी

कपकोट/ बागेश्वर। सपनों की उड़ान कार्यक्रम में शामा में बाल मेला शुरू हो गया है। उधर एनपीआरसी पल्यांटी और पंथगांव में बाल मेले का रंगारंग समापन हुआ। विभिन्न प्रतियोगिताओं में अव्वल रहे प्रतिभागियों को मुख्य अतिथि वृक्ष मित्र किशन सिंह मलड़ा ने पुरस्कृत किया।
कपकोट के शामा इंटर कालेज में संकुल स्तरीय सपनों की उड़ान बाल मेले का उद्घाटन खंड शिक्षा अधिकारी आकाश सारस्वत ने किया। प्रधानाचार्य मनोज पांडे ने सभी का स्वागत किया। संचालन मानसी कोरंगा ने किया। इस अवसर पर राजेंद्र परिहार आदि मौजूद थे। राजकीय प्राथमिक विद्यालय गाड़गांव में हुई प्राथमिक वर्ग की चित्रकला में मयंक रावत, नुक्कड़ नाटक में प्राथमिक विद्यालय बानरी, फैंसी ड्रेस में प्राथमिक विद्यालय घिरौली, लोकगीत में मंडलेसरा प्रथम स्थान पर रहे। जूनियर वर्ग की कविता पाठ और समूह गान, चित्रकला में जूनियर हाई स्कूल गाड़गांव प्रथम स्थान पर रहा। निर्णायक दीपा रावत, पार्वती दफौटी, नीलम टम्टा, सावित्री आर्या, शोभा जोशी, सुरेश अंडोला थे। इस अवसर पर जीआइसी मंडलसेरा के प्रधानाचार्य एनएस मेहता, प्रताप कबडोला, डा. नंदन सिंह कालाकोटी, गायत्री देवी, खिमुली देवी, कला देवी, कविता, विमला आदि मौजूद थे। संचालन समन्वयक पीएस दानू ने किया। उधर सीआरसी पंथगांव में हुई कुर्सी दौड़ में पूजा जोशी प्रथम, मयंक नेगी द्वितीय, गौरव कुमार तृतीय, चित्रकला में समर कुमार प्रथम, मंगल सिंह द्वितीय, अजय कुमार तृतीय, कविता पाठ में श्वेता जोशी प्रथम, पूजा जोशी द्वितीय, हिमानी नेगी तृतीय स्थान पर रहीं। नाटक प्रतियोगिता में प्रावि खांकर प्रथम, सरना द्वितीय, लोकगीत में खांकर प्रथम, छानी द्वितीय स्थान पर रहे। इस अवसर पर संकुल समन्वयक हरेंद्र नेगी, बलवंत सिंह कालाकोटी, सुरेश चंद्र जोशी, कमल बिष्ट, कल्पना बिष्ट, अजय कुमार, पुष्पा टम्टा, भगवती प्रसाद, आशा आर्या, जीवन चंद्र्र, मनोज कुमार आदि मौजूद थे।

Related posts